Wed, 04 May 2016
थाना क्षेत्र के दिघवा गांव निवासी एक ग्रामीण को अपने खेत में चर रही बकरी को पकड़ कर थाना के सुपुर्द करना भारी पड़ गया। बकरी पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द करने से नाराज आठ लोगों ने मिलकर ग्रामीण को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता कि दिघवा गांव निवासी रामदेव प्रसाद की सब्जी के खेत में इसी गांव की निवासी जगमातो देवी की बकरी चर रही थी। जिसे देखकर रामदेव प्रसाद ने बकरी को पकड़ कर थाना के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि बकरी को पकड़ कर थाना के सुपुर्द करने से नाराज आठ लोगों ने मिलकर लाठी डंडा से मारपीट कर रामदेव प्रसाद को घायल कर दिया। घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायल के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।