Gopalganj News: जंग जीतने से कम नहीं पैसे की निकासी

Wed, 27 Apr 2016

प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक में कुव्यवस्था पूरी तरह से हावी हो गई है। बैंक से पैसा निकासी करने के लिए सुबह आठ बजे से ही लोगों की लाइन लग जाती है पैसे लेने के लिए ग्राहकों को घंटों मशक्कत करनी पड़ती है। इसके बावजूद कई बार भुगतान नहीं हो पाता है। यह स्थिति बैंक में लेनदेन का एक ही काउंटर होने के कारण पैदा हुई है।

मंगलवार को भी बैंक में अव्यवस्था पूरी तरह से हावी दिखी। दिन के दस बजे बैंक में दो सौ से अधिक महिलाओं की भीड़ लगी थी। कमोबेश इतनी ही संख्या पुरुष ग्राहकों की भी थी। लेकिन पैसों के भुगतान व जमा में हो रही देरी के कारण इनकी भीड़ लगातार बढ़ती गई। दिन के बारह बजे बैंक में पांव रखने तक की जगह नहीं दिखी। ऐसे में मंगलवार को ग्राहकों व कर्मियों के बीच कई बार विवाद की स्थिति पैदा हुई। ग्राहकों ने बैंक मैनेजर पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया। मांझा प्रखंड निवासी भोला प्रसाद, मजहर मियां, लाइची देवी व शाहिदा खातुन आदि ग्राहकों ने बताया कि मांझा सेंट्रल बैंक से पैसा निकलना किसी जंग से कम नही है। पैसा निकालने के लिए सुबह के आठ बजे से ही ग्राहकों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है। बैंक का प्रिंटर पिछले छह माह से खराब पड़ा है जिसे बनवाने का प्रयास अभी तक नही किया गया है। बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण ग्राहकों को परेशानी हो रही है। पैसा निकासी के लिये बैंक में एक ही काउंटर बनाया गया है जिससे पैसों की निकासी करने वाले लोगों को परेशानी होती है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry