Wed, 27 Apr 2016
थाना क्षेत्र के विदेशी टोला में जलने से हुई युवती की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रारंभिक जांच के बाद थावे थाने में तैनात चौकीदार के बयान पर पुलिस ने मृत युवती के माता-पिता व भाई के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव के प्रभु साह की पुत्री विभा कुमारी घर में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण बुरी तरह से झुलस गई थी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में युवती की मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिवार के लोगों ने विभा कुमारी के शव को जला दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच की। जांच के दौरान पुलिस को मौका ए वारदात पर युवती के जलने के संबंध में कोई भी साक्ष्य नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए थावे थाने की पुलिस ने स्थानीय चौकीदार विरेंद्र प्रसाद यादव के बयान पर विभा कुमारी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की। दर्ज प्राथमिकी में मृत युवती के पिता प्रभु साह, मां व भाई संतोष प्रसाद गुप्ता को हत्या के आरोप में नामजद आरोपी बनाया गया है। चौकीदार ने प्राथमिकी में इन लोगों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की नए सिरे से जांच पड़ताल में जुट गयी है।