Tue, 26 Apr 2016
सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मठिया गांव के एक किसान से दस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। मोबाइल से एसएमएस भेजकर रंगदारी मांगने जाने की इस घटना के बाद डरे किसान ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में सिधवलिया थाना के बरहिमा मठिया गांव के प्रवीर कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक एसएमएस आया। जिसमें उनसे दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी। एसएमएस भेजने वाले ने हाइवे पर रंगदारी का पैसा नहीं पहुंचाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी के बाद डरे किसान ने सिधवलिया थाना पर पहुंचकर इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के आधार पर कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।