प्रखंड मुख्यालय के सिधवलिया रेलवे स्टेशन के दक्षिण में स्थित दलित टोली के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में बिजली को अपना चुनावी मुद्दा बना लिया है। ऐसे में यहां वोट मांगने के लिए आ रहे पंचायत चुनाव के मैदान में उतरने वाले हर प्रत्याशियों को ग्रामीणों के सवाल से दो चार होना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय में होने के बाद भी इस टोली में आज तक बिजली नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीणों के सवाल से प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे हैं। हालांकि हर प्रत्याशी इस टोली में बिजली पहुंचाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दे तो रहे हैं। लेकिन बिजली के लिए जनप्रतिनिधियों के पास कई बार दौड़ लगाकर थक चुके इस टोली के ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है। ग्रामीण बिजली के लिए पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार करने का मन बनाने लगे हैं। इस टोली के निवासी बताते हैं कि इस बस्ती में डेढ़ सौ परिवार रहते हैं। यह टोली प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक से पूरब जाने वाली सड़क के किनारे स्थित है। इस टोली में बांसफोड़ जाति के लोग रहते हैं। वे कहते हैं कि सरकार दलित बस्ती के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। लेकिन उनके टोली में आज तक बिजली तक नहीं पहुंच सकी। उन्होंने बताया कि अपने टोली में बिजली पहुंचाने के लिए कई जनप्रतिनिधियों से कहा गया। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे यहां के लोगों में रोष व्याप्त होने लगा है। इस बस्ती के लोगों ने कहा कि अगर उनके टोली में बिजली पहुंचाने की पहल नहीं की गयी तो वे पंचायत चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।