पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश के आलोक में रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में एसडीपीओ की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान थानाध्यक्ष तथा पुलिस कर्मियों को ग्यारह बिंदू पर कार्य करने के तौर तरीके बताए गए। नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक पारस नाथ के निर्देश पर रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीपीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में सदर अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी को ग्यारह बिंदू पर कार्य करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से फर्द बयान कैसे लिया जाए, आवेदन का बेहतर तरीके से जांच करने तथा केस का अनुसंधान कैसे किया जाए, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सदर इंस्पेक्टर कृष्णा मांझी, मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विशंभरपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार सहित कई थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।