सातवें चरण में दियारा इलाके के बरौली व सिधवलिया प्रखंड में चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इन दोनों प्रखंड में चुनाव के लिए प्रपत्र पांच में सोमवार को विधिवत अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना के बाद मंगलवार यानि 29 मार्च से नामांकन दाखिला की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन दाखिला चार अप्रैल तक किया जा सकेगा। इसके लिए दोनों प्रखंडों में पद के हिसाब से नामांकन काउंटर बनाए गये हैं। इन काउंटरों पर प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को सातवें चरण के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नामांकन दाखिला का कार्य प्रारंभ होगा। इस चरण में कुल 1059 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। ज्ञातव्य है कि पूरे जिले में आठ चरण में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें से पांच चरण में नामांकन दाखिला का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी शंभू नाथ ने बताया कि बरौली व सिधवलिया प्रखंड में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम कचहरी के सदस्य के लिए चुनाव कराया जाएगा। इनमें से जिला परिषद की सीट को छोड़कर अन्य पदों के लिए बीडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इसके अलावा जिला परिषद के लिए सदर अनुमंडल के एसडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सातवें चरण का मतदान 18 मई को कराया जाएगा।
नामांकन दाखिला के समय रहेगी चौकसी
सातवें चरण में मंगलवार से प्रारंभ हो रहे नामांकन दाखिला कार्यक्रम को लेकर निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के निर्देश जारी किये गये हैं। अधिकारी ने बताया कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही थानाध्यक्ष को इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं। ताकि नामांकन के समय पूर्ण रूप से शांति बनी रहे।
सातवें चरण में 2.32 लाख मतदाता
सातवें चरण में दो लाख 32 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 93,093 मतदाता सिधवलिया प्रखंड में तथा 1,38,934 मतदाता बरौली प्रखंड में शामिल हैं। सिधवलिया प्रखंड के कुल मतदाताओं में 48418 पुरुष तथा 44675 महिला मतदाता हैं। अलावा इसके बरौली प्रखंड में 72595 पुरुष व 66339 महिला मतदाता शामिल हैं।
खुद दाखिल करना होगा नामांकन
पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव मैदान में उतरने वाले लोगों को खुद नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। किसी भी परिस्थिति में प्रस्तावक या डाक से किसी भी नामांकन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में आयोग ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किया है।
क्या है पंचायत चुनाव का कार्यक्रम
सातवां चरण :-बरौली व सिधवलिया प्रखंड
* अधिसूचना जारी होने की तिथि : 28 मार्च।
* नामांकन दाखिला : 29 मार्च से 4 अप्रैल तक।
* नामांकन पत्रों की जांच : 7 अप्रैल।
* नाम वापसी की तिथि : 9 अप्रैल।
* प्रतीक चिन्ह आवंटन : 9 अप्रैल।
* मतदान की तिथि : 18 मई।
छठे चरण में इन पदों के लिए होगा चुनाव
प्रखंड मुखिया सरपंच बीडीसी
सिधवलिया 13 13 18
बरौली 23 23 28
प्रखंड वार्ड पंच जिप
सिधवलिया 179 179 02
बरौली 289 289 03