स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ आभूषण व्यवसायियों का आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। जिससे जिले में आभूषण की दुकानें बंद रही। इस बीच सोमवार को मांझा बाजार में आभूषण व्यवसायियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी होती रही। व्यवसायी बढ़ाये गए एक्साइज टैक्स को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
सोमवार को मांझा बाजार के आभूषण व्यवसायी एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ सड़क पर उतर आए। व्यवसायियों ने बाजार में जुलूस निकाल कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी होती रही। इस मौके पर व्यवसायियों ने कहा कि एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने से आभूषण का कारोबार चौपट हो गया है। जिससे इस कारोबार से जुड़े व्यवसायी तथा कारीगरों की रोजी रोटी मारी जा रही है। उन्होंने यह एलान किया कि जब तक बढ़ाया गया एक्साइज टैक्स वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में नागेंद्र प्रसाद, कन्हैया प्रसाद सोनी, प्रयाग सोनी, सुरेश प्रसाद सोनी, विनोद प्रसाद सोनी सहित काफी संख्या में व्यवसायी तथा कारीगर मौजूद रहे।
विधायक को सौंपा मांग पत्र
स्वर्ण आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ सराफा मंडल का आंदोलन लगातार 27वें दिन भी जारी रहा। इस बीच रविवार को सराफा मंडल के प्रतिनिधि मंडल विधायक सुबाष सिंह के आवास पर पहुंच कर उन्हें मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सराफा मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में व्यवसायियों की बैठक हुई। जिसमें अपने आंदोलन को और तेज करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि जब तक बढ़ाया गया एक्साइज टैक्स वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में शशि बी गुप्ता, कृष्णकांत गुप्ता, अमित गुप्ता, विजय कुमार, भरत कुमार, सूरज भूषण, ललन सराफ, विजय कुमार, अनिल कुमार, विमल कुमार, गणेश प्रसाद, भरत सोनी, अशोक कुमार, शंभू सोनी, मनीष कुमार सोनी, चंदन सोनी, अरुण भाऊ, आलोक कुमार सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे।