सोमवार को मांझा व थावे प्रखंड के 31 पंचायतों में नामांकन दाखिला की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन को लेकर दोनों प्रखंड में तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। प्रशासनिक स्तर पर नामांकन को लेकर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश जारी किये गये हैं। साथ ही दोनों प्रखंड मुख्यालयों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी के अलावा जवानों की भी तैनाती की गयी है। नामांकन स्थल पर अनावश्यक भीड़ पर नियंत्रण के लिए भी दिशानिर्देश जारी किये गये हैं।
छठे चरण में मांझा व थावे प्रखंड में कुल 929 पदों के लिए नामांकन दाखिला प्रारंभ होगा। शनिवार को इन दोनों प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गयी। दोनों प्रखंड में बीडीओ निर्वाची पदाधिकारी बनाए गये हैं। अलावा इनके कई सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी तैनात किये गये हैं। नामांकन के दौरान भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। ज्ञातव्य है कि दोनों प्रखंड में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य तथा ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए नामांकन दाखिला 29 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगा। जबकि जिला परिषद के लिए सदर एसडीओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा।
कहां कितने पदों के लिए चुनाव
छठे चरण में 31 पंचायतों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इनमें मांझा प्रखंड की 20 पंचायतों के मुखिया व सरपंच, 26 पंचायत समिति सदस्य 261 वार्ड व इतने ही पंच का निर्वाचन होना है। अलावा इसके थावे प्रखंड की 11 पंचायतों में मुखिया व सरपंच के अलावा 15 पंचायत समिति सदस्य, 150 वार्ड व इतने ही पंच का निर्वाचन शामिल हैं। इस चरण में मांझा में जिला परिषद की तीन तथा थावे में एक सीट के लिए नामांकन होगा।
विजयीपुर के दो पंचायत समिति के लिए भी नामांकन
सोमवार से ही विजयीपुर प्रखंड के पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 व 19 में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। पहले चरण में इन दोनों पदों के लिए नामांकन दाखिला की प्रक्रिया समाप्ति के बाद यहां का आरक्षण स्वरूप बदलने पर पूर्व में दाखिल नामांकन पत्रों की रद करते हुए आयोग ने नए सिरे से नामांकन प्राप्त करने का निर्देश जारी किया है। यहां भले ही छठे चरण के कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्राप्त किया जा रहा है। लेकिन इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण के कार्यक्रम के अनुसार 24 अप्रैल को ही मतदान कराया जाएगा।