Gopalganj News: सूमेरपुर गांव पहुंची चिकित्सकों की टीम

प्रखंड के सुमेरपुर गांव के हरिजन बस्ती में चेचक से पीड़ित लोगों का इलाज शुरू हो गया। दैनिक जागरण में सुमेरपुर में चेचक के प्रकोप का मामला प्रमुखता से उठाये जाने के बाद रविवार को चिकित्सा पदाधिकारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम सुमेरपुरा गांव पहुंची। टीम में शामिल चिकित्सकों ने चेचक से पीड़ित मरीजों की जांच करने के बाद उन्हें दवाइयां दिया। इस गांव में चेचक के महामारी का रुप लेने को देखते हुए आज सोमवार को यहां के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण कैंप लगाकर ग्रामीणों को टीका लगाया जाएगा।

विजयीपुर के सुमेरपुर गांव में चेचक ने महामारी कर रूप ले लिया है। पिछले छह दिन से एक एक कर इस गांव के 27 लोग चेचक की चपेट में आ गए हैं। जिसमें अधिकांश बच्चे और किशोरी शामिल हैं। गांव में चेचक तेजी से फैलने से ग्रामीणों में दशहत का माहौल है। इस गांव की 18 वर्षीय कुसमावती, 14 वर्षीय रवि कुमार, मणि कुमार राम, प्रिया कुमारी, ओमप्रकाश राम, विशाल राम, शक्ति राम, सिमरन कुमारी, उजाला कुमारी सहित 27 लोग चेचक से पीड़ित हैं। इस बीच रविवार को दैनिक जागरण में सुमेरपुर गांव में चेचक का प्रकोप प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। चिकित्सा प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सुमेरपुर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने चेचक से पीड़ित मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। चिकित्सा प्रभारी डा. हरेंद्र सिंह ने बताया कि चेचक से पीड़ित मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी जा रही है। आज सोमवार को इस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में कैंप लगाकर ग्रामीणों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस गांव में काफी प्रदूषण तथा गंदगी है। इसी के कारण यहां चेचक फैला है। ग्रामीणो को साफ सफाई के प्रति ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

Ads:






Ads Enquiry