पंचायत स्तर तक संगठन का पुर्नगठन करेगा जदयू

जदयू के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जिला स्तर से पंचायत स्तर तक संगठन का पुर्नगठन करने का निर्णय लिया है। लेकिन संगठन का पुर्नगठन जिले के जदयू विधायक से विचार विमर्श के बाद ही किया जाएगा। गुरुवार को जिलाध्यक्ष मनोनित होने बाद अपने पहले प्रेस वार्ता में श्री पटेल ने ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि संगठन में पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में पूर्व से गठित सभी कमेटी भंग हो गयी है। दो सप्ताह के अंदर ही नयी कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। इससे पूर्व जिला कार्यालय में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उमाशंकर शर्मा, राधेश्याम सहनी, अजीमुल हक, चेतन कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा प्रसाद गोड, कंचन प्रसाद, हरीशंकर कुशवाहा, अरविंद पटेल, रमेश पटेल, अमरेंद्र कुमार वारी, सुभाष प्रसाद, नरेश राम, कमलेश प्रसाद, कुमार गौरव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry