वरीय शिक्षकों को प्रभार देने की मांग

प्रखंड के कई विद्यालयों में वरीय शिक्षकों के रहने के बाद भी कनीय शिक्षकों को विद्यालय का प्रभार दिया गया है। जिससे इन विद्यालयों की व्यवस्था पर पड़ रहे असर को देखते हुए स्थानीय लोगों ने वरीय शिक्षकों को प्रभार देने की मांग शिक्षा विभाग से की है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी, टेकनवास, गोपालपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहदूरा में वरीय शिक्षक के रहने के बावजूद अन्य शिक्षकों को प्रभार दिया गया है। जिससे कालेज की व्यवस्था चरमाने लगी है।

Ads:






Ads Enquiry