गुरुवार से थावे कप्तानगंज रेल खंड पर पाटलीपुत्र तक सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो गया। थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा ने बताया कि सवारी गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर से सोनपुर जाती थी। गुरुवार से इस ट्रेन का परिचालन पाटलिपुत्र तक के लिए शुरू हो गया है। गुरुवार को यह ट्रेन थावे जंक्शन से छह बजकर दस मिनट पर पाटलीपुत्र के लिए रवाना हुई। उन्होने बताया कि सवारी गाड़ी संख्या 55007 जो सोनुपर से गोरखपुर तक जाती थी अब वह पाटलीपुत्र से चलकर गोरखपुर तक जाएगी।