शिक्षक के खाते से उड़ा ले गये 50 हजार

फोन पर खुद को बैंक का अधिकारी बताकर एटीएम का कोड पूछकर राशि की अवैध तरीके से निकासी किये जाने का धंधा पूरे जिले में जोरों पर है। इसी क्रम में साइबर क्राइम की घटना में जुड़े लोगों ने बैकुंठपुर प्रखंड के एक शिक्षक से कोड पूछकर उसके खाते से पचास हजार की निकासी कर ली। एसपी निताशा गुड़िया के आदेश पर मामले की बैकुंठपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

दर्ज प्राथमिकी में राजकीय मध्य विद्यालय गम्हारी के शिक्षक तथा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव के निवासी लालबहादुर राम ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल पर किसी व्यक्ति ने फोन कर उनका एटीएम बंद होने की बात कहकर उसका कोड पूछा। एटीएम बंद होने की बात सुनकर उन्होंने एटीएम का कोड बता दिया। कोड की जानकारी होने के साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति ने फोन को काट दिया। कुछ ही देर में उनके खाते से विभिन्न स्थानों से 49,996 रुपये की निकासी कर ली गयी। हद तो यह कि जब उन्होंने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी तो स्थानीय पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। थककर शिक्षक ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी। एसपी के आदेश पर गुरुवार को मामले की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

Ads:






Ads Enquiry