जिले में वाहन चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान विभिन्न स्थानों से चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली। इन घटनाओं को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
नगर के जिला सहकारिता कार्यालय के समीप खड़ी फुलवरिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़वा गांव के रामायण सिंह की बाइक चोरी कर ली गयी। बताया जाता है कि वे अपनी बाइक सहकारिता कार्यालय के बाहर खड़ी कर किसी कार्य से गये थे। इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक उड़ा ली। उधर भोरे थाना क्षेत्र के भोरे बाजार में डाक्टर जगदीश चौधरी के क्लिनिक में अपने भतीजे के इलाज को पहुंचे नोनियाछापर गांव के राजेन्द्र सिंह की बाइक चोरी कर ली गयी। बताया जाता है कि क्लिनिक के बाहर बाइक खड़ी कर वे अपने भतीजे को दिखाने चिकित्सक के पास चले गये। जब वे लौटकर बाइक के पास आये तो उनकी बाइक गायब मिली। कांड अंकित कर पुलिस इन दोनों घटनाओं की छानबीन कर रही है।