मीरगंज नगर में हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के ठीक सामने स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कार्यालय के साहब से लेकर कर्मचारी अपने मन के मालिक बन गए हैं। तभी तो इस कार्यालय में पिछले कई माह से ताला लटका हुआ है और साहब से लेकर कर्मचारी मौज मना रहे है। लगातार कार्यालय पर ताला लटके रहने से अब तो आसपास के लोगों के बीच यह भ्रम भी फैल गया है कि यह कार्यालय दूसरी जगह चला गया है। ऐसी स्थिति तब है जबकि मीरगंज नगर स्थित पीएचइडी कार्यालय के पास हथुआ अनुमंडल के सातों प्रखंड में अपने विभाग के कार्य को कराने की जिम्मेदारी है। इसी कार्यालय की देखरेख में इन सात प्रखंडों में चापाकल की मरम्मत, नये चापकल लगाने, पानी टंकी से पेयजल की आपूर्ति करने का कार्य होता है। लेकिन इस कार्यालय की स्थिति ऐसी हो गयी है कि पिछले कई माह से यहां ताला लटका रहता है। कार्यालय परिसर में रखे गए पाइप जंक खा रहे हैं। हद तो यह कि यहां काम करने वाले कुछ कर्मी कार्यालय में ही अपना बर्तन और चारपाई रखे हुए हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक कर्मी ने बताया कि साहब जिला मुख्यालय में रहते हैं और यहां शायद ही कभी आते हैं। साहब के नहीं आने से कर्मी भी घर बैठ कर वेतन का मजा ले रहे हैं। इस कार्यालय के लगातार बंद रहने से स्थानीय लोग यह समझने लगे हैं कि यह कार्यालय दूसरी जगह स्थानान्तरित हो गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि कार्यालय लगातार बंद रहने की शिकायत की विभागीय जांच करायी जाएगी।