पैसा लेकर चेक देने वाले कर्मी पर गिरेगी गाज

जननी बाल सुरक्षा योजना में पैसा लेकर चेक देने का मामला सामने आने पर पैसा लेने वाले कर्मी पर गाज गिरनी तय हो गयी है। इस मामले में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने पैसा लेकर चेक देने वाले सदर अस्पताल के कर्मी पर कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन डा.मद्देश्वर प्रसाद शर्मा को दिया है।

बताया जाता है कि सदर अस्पताल में शुक्रवार को जननी बाल सुरक्षा योजना का चेक महिलाओं के बीच वितरण किया जा रहा था। इस दौरान चेक के बदले एकाउंटेंट नागेंद्र चौबे महिलाओं से दौ दौ रुपया वसूलने लगे। महिलाओं को आरोप था कि रुपया नहीं देने पर चेक देने से इंकार किया कर दिया जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान किसी ने चेक के बदले पैसा लेने की रिकार्डिग कर लिया। इसके बाद यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में चला गया। बताया जाता है कि शनिवार को सदर अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने इस मामले में दोषी कर्मी पर कार्रवाई करने का निर्देश सीएस को दिया। इस संबंध में सीएस डा.मदेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस मामले की सूचना स्वास्थ विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है। जांच पूरी होने तक एकाउटेंट को कार्य से विरमित कर दिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry