अब राशि वितरण पर रहेगी कैमरे की नजर

जननी बाल सुरक्षा योजना का चेक पैसा लेकर देने का मामला सामने आने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन ने एकाउंटेंट के कक्ष में सीसी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है। जिससे अब राशि वितरण पर कैमरे की नजर रहेगी। सीसी कैमरा लगाने का निर्देश भी सिविल सर्जन डा.मद्देश्वर प्रसाद शर्मा ने दे दिया है। बताया जाता है कि शुक्रवार को जननी बाल सुरक्षा योजना का चेक वितरण के दौरान पैसा लेकर चेक देने का मामला सामने आया था। चेक वितरण के नाम पर एकाउंटेंट महिलाओं से दौ दौ सौ रुपया वसूल रहे थे। इस मामले में एकाउंटेंट को कार्य से विरमित करने के बाद सीएस ने एकाउंटेंट के कक्ष में सीसी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि कैमरे के सामने की अब किसी भी योजना की राशि का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में सीएस ने बताया कि चेक देने के नाम पर पैसा वसूलने को गंभीरता से लिया गया है। पैसा लेकर चेक वितरण का मामला सामने आने के बाद एकाउंटेंट कक्ष सहित कार्यालय में सीसी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कैमरा लगा दिया जाएगा। अब आगे राशि का वितरण कैमरे के सामने ही होगा। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दे दिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry