मारपीट में महिला सहित दस लोग घायल

अनमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट में महिलाओं सहित दस लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर टोला दिघा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में मुकुल चौहान, हरिचंद्र चौहान, चंद्रमा चौहान, आनंद चौहान, सरस्वती देवी, पिंकी कुमारी, कलावती देवी, रामकुमार चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी तरह मजिरवां कला रामपुर गांव में हुई मारपीट में मुकेश कुमार, पिपरा तिवारी टोला गांव में मारपीट में बुलेट साह तथा बलुही गांव में हुई मारपीट में नाजो खातून घायल हो गयी। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry