कटेया में चोर गिरोह सक्रिय, एक और बाइक चोरी

कटेया नगर और आसपास के इलाकों में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त होने लगा है। चोर आए दिन किसी न किसी की बाइक को उड़ा ले जा रहे हैं। शनिवार को भी चोरों ने कटेया नगर स्थित स्टेट बैंक के पास खड़ी एक बाइक को चुरा लिया। बाइक मालिक के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के अमहीं मिश्र गांव निवासी व्यास मिश्र शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक कटेया शाखा के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर बैंक में पैसा निकालने गए थे। इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक को चुरा लिया। बैंक से बाहर आने पर बाइक गायब मिलने पर व्यास मिश्र ने इस संबंध में थाना को आवेदन दिया। स्थानीय लोग बताते हैं कि इससे पूर्व भी कटेया प्रखंड परिसर से शिक्षक नरेंद्र बैठा की बाइक को चोरों ने चुरा लिया था। कटेया में बाइक चोरों की सक्रियता बढ़ने से लोगों में भय व्याप्त होने लगा है।

Ads:






Ads Enquiry