बगैर टोकन दौड़ा इंजन, चालक व गार्ड निलंबित

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर लाइट इंजन संख्या 16852 बिना सिग्नल व टोकन लिए हथुआ स्टेशन के लिए रवाना हो गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने रेल इंजन के चालक व गार्ड के अलावा सहायक चालक को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को थावे जंक्शन से 16852 नंबर की ट्रेन का इंजन बिना सिग्नल व टोकन के ही हथुआ स्टेशन के लिए रवाना हो गया। इस बात की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग के अधिकारी जगे और ट्रेन के लाइट इंजन को हथुआ रेलवे स्टेशन पर रोक लिय गया। तत्काल मामले की जांच आरपीएफ दरोगा सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय व एसआइ दिनेश करकेटा ने की तथा हथुआ स्टेशन पर पहुंचकर रेल इंजन के चालक, गार्ड व सह चालक से पूछताछ भी की। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गार्ड यमुना प्रसाद, ड्राइवर अब्दुल मजिद और सहायक ड्राइवर बब्लू कुमार को इस लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry