शांतिपूर्ण संपन्न हुई सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा

 दो केन्द्रों पर रविवार को सैनिक स्कूल में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा के दौरान सैनिक स्कूल के अधिकारियों के अलावा पर्यवेक्षक भी तैनात रहे। परीक्षा का परिणाम आगामी छह फरवरी को घोषित किया जाएगा।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सैनिक स्कूल हथुआ में कक्षा छह तथा नौ में वर्ष 2016-17 में प्रवेश के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। कक्षा छह में कुल साठ तथा तथा कक्षा नौ में कुल छह सीटों के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 2532 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 2319 आवेदन सही पाए गये थे। प्रदेश के कुल आठ केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें से दो केन्द्र जिले में स्थित थे। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में सैनिक स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र पर कुल 393 तथा डा. राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल हथुआ केन्द्र पर कुल दो सौ छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। डा. राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल केन्द्र पर परीक्षा का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल सह सैनिक स्कूल के उप प्राचार्य इन्द्रजीत सिंह ने किया। परीक्षा के दौरान अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी हथुआ रामवर राम के सैनिक स्कूल तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता नुरुल ऐन को सैनिक स्कूल का पर्यवेक्षक बनाया गया था। सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एसके सिंह ने बताया कि परीक्षा का परिणाम आगामी छह फरवरी को घोषित कर दिया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry