बरौली नगर के पायल टाकिज के समीप शनिवार को लहरिया कट बाइक चलाने से मना करने पर बाइक चालक ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि फतेहपुर निवासी अमित शर्मा शनिवार को कुछ काम से बरौली नगर स्थित पायल टाकिज की तरफ जा रहे थे। इसी बीच उधर से एक बाइक चालक बाइक को लहरिया कट चलाते हुए जा रहा था। जिसको देख अमित शर्मा ने बाइक चालक को रोक लिया और बाइक को ठीक ढंग से चलाने के लिए कहा। जिससे आक्रोशित होकर बाइक चालक ने अमित शर्मा की जमकर धुनाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।