मस्जिद के निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की गिरने से मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोपालगंज-बड़हरिया पथ को घंटों जाम किया। जाम के कारण इस पथ पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव का शारदानंद मांझी बड़हरिया में चल रहे धार्मिक स्थल निर्माण कार्य में मजदूर के रूप में करीब एक सप्ताह से कार्य कर रहा था। बताया जाता है कि शनिवार को काम करने के दौरान वह छत से गिर गया। इस घटना में मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को ही आधी रात के बाद मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत की खबर मिलने के बाद ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो गये तथा मजदूर के शव को गोपालगंज-बड़हरिया मुख्य पथ पर रखकर सड़क को जाम कर दिया गया। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मजदूर के परिजनों को मुआवजे दिलाए जाने की मांग प्रशासन से कर रहे थे। इसी बीच सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मांझा तथा बड़हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा उग्र लोगों को समझाने का प्रयास करती रही। घंटों प्रयास के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ, और गोपालगंज-बड़हरिया मुख्य पथ पर आवागमन प्रारंभ हो सका।