शहर के कमला राय महाविद्यालय में इंटर परीक्षा फार्म के लिए अधिक शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्या डा. मधु प्रभा का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट गया। कार्यकर्ता निर्धारित शुल्क लिए जाने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कमला राय महाविद्यालय में इंटर परीक्षा फार्म के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर भी प्राचार्या अधिक शुल्क लेने पर रोक नहीं लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर अधिक शुल्क लिया जाना बंद नहीं किया गया तो अभाविप व छात्र लोजपा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा। इस अवसर पर सन्नी सिंह, पियूष कुमार, इमाम अली, अबुल हसन, निक्कुू पासवान, संदीप तिवारी, विशाल वैभव, कौशिक सिंह, राजन तिवारी, वैभव भारद्वाज, विशाल सिंह सहित काफी संख्या में अभाविप तथा छात्र लोजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।