बीइओ का फर्जी हस्ताक्षर कर विद्यालय के खाते से पांच लाख रुपये की निकासी करने के आरोप में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर टेंगराही में तैनात हेडमास्टर प्रमोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने प्रमोद कुमार सिंह को निलंबित करते हुए उनके विरुद्घ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश जारी किया है।
राशि गबन के इस मामले में पूछे जाने पर शिक्षा विभाग के डीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि हेडमास्टर के पद पर तैनात प्रमोद कुमार सिंह ने बीइओ का फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करने के बाद विद्यालय के खाते से पांच लाख रुपये की निकासी कर ली। राशि की अवैध निकासी किये जाने की जानकारी होने पर जब जांच की प्रक्रिया शुरु की गयी तो हेडमास्टर ने आरटीजीएस के माध्यम से दोबारा राशि विद्यालय के खाते में जमा करा दिया। पूरे प्रकरण की जांच में फर्जी हस्ताक्षर कर राशि की निकासी करने का आरोप प्रमाणित होने के बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया जा रहा है।