पहले अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित छात्राएं अब खुद अपने स्कूल की छात्राओं को कराटे का दांव पेंच सीखा रही हैं। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझा तथा कस्तूरबा गांधी प्राथमिक विद्यालय मांझा में छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देने की पहल अब रंग लाने लगी है। बताया जाता है कि छात्राओं को आत्मरक्षा में सक्षम बनाने के लिए शिविर लगाकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी बाजार, बहोरा हाता तथा मांझा की छात्रा रिया कुमारी, जूही कुमारी, संजना कुमारी, रानी कुमारी, अमृता कुमारी, साहिना खातून आदि को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेने के बाद अब ये छात्राएं मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने अपने स्कूल की छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दे रही हैं। बताया जाता है कि प्रशिक्षण के दूसरे चरण में कराटे का दांव पेंच सीख रहीं ये छात्राएं प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अन्य छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देंगी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी छात्राओं को कराटा सिखाने के लिए विभिन्न चरणों में छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके विद्यालय के अलावे अन्य स्कूलों में भी चल रहा है।