जिले की समस्याओं पर केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के लिए भाजपा का शिष्टमंडल सांसद जनक राम के नेतृत्व में रवाना हो गया। शिष्टमंडल ने रवाना होने के पूर्व रविवार को थावे स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की। इस शिष्टमंडल में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, मार्कण्डेय राय शर्मा, विनोद सिंह, दुर्गा राय, संदीप कुमार गिरी, राजू चौबे, बृजनंदन जायसवाल, उमेश प्रधान, अरूण कुमर भारती, दिनेश सिंह, प्रकाश लाल आदि शामिल हैं।