बाइक पलटने से युवक घायल

प्रखंड के पंचदेवरी-बगहीं पथ पर धूमनगर गांव के समीप एक बाइक पलट जाने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल का इलाज रेफरल अस्पताल कटेया में चल रहा है। बताया जाता है कि पंचदेवरी के महुअवां निवासी रामविलास यादव बगही गए हुए थे। वहां से वे बाइक से पंचदेवरी की तरफ जा रहे थे। अभी वे धूमनगर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में वे बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया में भर्ती कराया है।

Ads:






Ads Enquiry