प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में लोकायन मंच का अनिश्चित कालीन धरना शुरू हो गया। इस दौरान यह एलान किया गया कि जब तक समस्याएं दूर करने की ठोस पहल नहीं जाती तब तक धरना जारी रहेगा। धरना को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत के किसानों को डीजल अनुदान की राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस पंचायत के लोग राशन कार्ड के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोहनरिया स्वास्थ्य उप केंद्र में आज तक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी। एक्स रे मशीन, अल्ट्रासाउंड तथा एंबुलेंस की व्यवस्था भी नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने नहर की सफाई नहीं कराने से सिंचाई के लिए हो रही समस्याओं को भी उठाते हुए कहा कि जब तक इन समस्याओं को दूर करने की ठोस पहल नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में विक्की कुमार गुप्ता, हरकेश सिंह, हरिशंकर दुबे, मुकुल राय, चंद्रभूषण गिरी, जैनुद्दीन अंसारी, अंकुर पाठक, विनय मिश्र सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।