प्रखंड के जगतौली पंचायत भवन पर मंगलवार को शिविर लगाकर भूमि विवाद से संबंधित करीब 80 मामले का निपटारा किया। इस शिविर में जगतौली पंचायत के अलावा लामीचौर तथा डोमनपुर पंचायतों के किसान भी भूमि विवाद से संबंधित मामले लेकर पहुंचे थे। जिसमें कुछ मामले समझौता के आधार पर तो कुछ मामले भूमि की मापी कराकर उस पर दखल दिलाकर निपटाए गए। इस संबंध में सीओ अब्बू अमीर ने बताया कि अगले मंगलवार को कल्याणपुर पंचायत भवन पर शिविर लगाया जाएगा। जिसमें कल्याणपुर, वनकटा जागीरदारी तथा हुसेपुर पंचायतों से संबंधित भूमि विवाद व दाखिल खारिज के मामलों का निपटारा किया जाएगा।