गणतंत्र दिवस परेड का हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास

गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का रविवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। नगर के मिंज स्टेडियम में अंतिम पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण डीएसपी मुख्यालय नरेश चन्द्र मिश्र ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद तिरंगा फहरा कर उसे सलामी भी दी गयी। इस दौरान छात्रों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। अंतिम पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल, गृह रक्षक तथा एनसीसी व स्काउट की टुकडि़यों ने भाग लिया।

रविवार को नगर के मिंज स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास परेड को लेकर सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। जिला पुलिस बल, गृह रक्षक, एनसीएसी और स्काउट गाइड की टुकड़ियां पूरे वेशभूषा में अहले सुबह स्टेडियम पहुंची गयी। इस दौरान तमाम वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में डीएसपी मुख्यालय ने परेड का निरीक्षण किया। परेड की कमान सार्जेट मेजर संभाल रहे थे। परेड के निरीक्षण के बाद राष्ट्र ध्वज को फहराया गया। इस मौके पर भव्य मार्च पास्ट भी हुआ। इस दौरान एसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। अंतिम पूर्वाभ्यास के समय अधिकारियों ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का भी जायजा लिया। इस मौके पर कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry