कटेया में भागवत कथा 31 को

प्रखंड के समोगर गांव में 31 जनवरी से श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा वाचन वृंदावन के कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज द्वारा किया जाएगा। जिसकी पूर्णाहुति छह फरवरी को होगी।

Ads:






Ads Enquiry