राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, होंगे कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम की तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दे दिया गया है। सोमवार को मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सुबह प्रभात फेरी व साइकिल रैली आयोजित की जाएगी। साथ ही विद्यालयों व बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा मतदाताओं को शपथ दिलायी जाएगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि 25 जनवरी की तड़के प्रभात फेरी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य समारोह इस साल कलेक्ट्रेट में ही आयोजित किये जाएंगे। जहां मतदाताओं को शपथ दिलाया जाएगा। साथ ही हरेक मतदाता से हर हालत में चुनाव के समय मतदान करने की अपील की जाएगी। जिला मुख्यालय के अलावा तमाम कालेजों व स्कूलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालयों में भी इस मौके पर कार्यक्रम होंगे। सोमवार को पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम की मोनेटरिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार करेंगे।

सम्मानित होंगे बीएलओ

त्रुटि रहित इपिक निर्माण व बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान वैसे बूथ जहां सत्तर प्रतिशत या इससे अधिक मतदान हुआ है, वहां के चिन्हित बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। ऐसे बीएलओ की संख्या कुल 38 होगी।

पांच बीडीओ भी होंगे सम्मानित

वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक मतदान वाले पांच प्रखंड के बीडीओ को भी कलेक्ट्रेट परिसर में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी संबंधित बीडीओ को प्रशस्ति पत्र देंगे।

आयोग के वेब पर होगा प्रसारण

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व से ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि इसके लिए आयोग के निर्देश के अनुरूप तैयारी की गयी है।

मतदाता ये लेंगे शपथ

हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Ads:






Ads Enquiry