मीरगंज थाना क्षेत्र के बिगहीं बैरिसाल गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम जेल भेज दिया। इस घटना में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गये थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की सुबह पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में शिवकुमारी देवी के अलावा देवन्ती देवी, रीता देवी एवं लाखपति देवी सहित कुल आठ लोग घायल हो गये थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से उपेन्द्र चौहान, रवीन्द्र चौहान तथा दूसरे पक्ष से रामदेव चौहान, श्रीनिवास चौहान तथा रामछत्री चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।