एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी की स्कार्पियो में ट्रक ने धक्का मारने का प्रयास किया। इस घटना में विधायक के साथ ही गाड़ी में बैठे अन्य लोग बाल-बाल बच गये। पुलिस ने ट्रक चला रहे किशोर सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी अपनी स्कार्पियो गाड़ी पर सवार होकर दिघवा दुबौली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंगलवार को जा रहे थे। उनकी गाड़ी जैसे ही महम्मदपुर-छपरा पथ पर पहुंची, पीछे से आए एक ट्रक ने स्कार्पियो में धक्का मारने का प्रयास किया। विधायक की गाड़ी चला रहे चालक ने गाड़ी को सड़क से नीचे कुशलता से उतार लिया। ऐसे में बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी। इसी बीच विधायक के साथ चल रहे अंगरक्षकों ने ट्रक का पीछा कर उसे चला रहे किशोर सहित दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गये पंद्रह वर्षीय किशोर सहित दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। विधायक मिथिलेश तिवारी ने घटना के बाद एक प्रेस बयान जारी कर घटना की जांच कराने की मांग की।