कवि सम्मेलन से शिक्षक संघ ने झाड़ा पल्ला

 जिला शिक्षा कार्यालय में आगामी15 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित होने अखंड अष्टयाम सह कवि सम्मेलन एवं मुशायरा से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपना पल्ला झाड लिया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि इस आयोजन से संघ का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षा व शिक्षक के हितों के संबंध में संघर्ष करता है और ऐसे आयोजनों में संघ कभी भागीदारी नहीं करता है। अष्टयाम अथवा इस प्रकार के धार्मिक कृत्य व्यक्तिगत आस्था के कार्य है। कोई विद्यालय अपने वार्षिकोत्सव पर कवि सम्मेलन आयोजित कर सकता है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ केंद्र सरकार द्वारा लायी जा रही नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्यापक विचार विमर्श आयोजित कर रहा है। केंद्र सरकार वैश्विक नीतियों के दवाब में सरकारी विद्यालयों को बंद करने की साजिश कर रही है। सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति व सेवा दशाओं के संबंध में कोई निर्णय नहीं लेना केंद्र सरकार की घोर उदासीनता हे। शिक्षकों के वेतन, भत्ते, सेवा शत्र्तो पर आसन्न खतरों के विरूद्ध आंदोलन संघ का दायित्व है। यदि कोई अष्टयाम, कवि सम्मेलन में मेरे नाम का प्रयोग करता है तो यह निंदनीय है।

Ads:






Ads Enquiry