जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर रविवार को मांझा प्रखंड के चार जन वितरण दुकानों की औचक जांच की गयी। जांच के दौरान जन वितरण दुकानों में गड़बड़ी मिली। जिन दुकानों पर गड़बड़ी मिली, उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी राहूल कुमार ने मांझा अंचल पदाधिकारी को प्रखंड के जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश पर सीओ ने रविवार को प्रखंड के बंगरा स्थित भिखी सिंह के जनवितरण दुकान की जांच की। लेकिन इस दुकान से एक किलो अनाज तक भी वितरण नहीं पाया गया। जांच के दौरान जगरनाथा स्थित कैलाश यादव के जनवितरण प्रणाली दुकान को सीओ ने बंद पाया गया। जबकि भैसहीं पैक्स पर भी गत सात जनवरी को उठाव के बाद भी अब तक वितरण शून्य पाया गया। सीओ ने चार जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की जांच के बाद अपना प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंप दिया है। समझा जाता है कि उठाव के बाद भी वितरण नहीं करने वाले व बंद जनवितरण दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी ने सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को उठाव के तुरंत बाद अनाज का वितरण करने का निर्देश दे रखा है। इसी निर्देश के आलोक में रविवार को दुकानों की जांच करायी गयी।