अष्टयाम में शिक्षकों में दिखा उत्साह

नियोजित शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के पास 24 घंटे का अष्टयाम रविवार को प्रारंभ हो गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरु अष्टयाम के दौरान शिक्षकों में उत्साह देखने को मिला। यजमान के रूप में नियोजित शिक्षक संघ मे नेता शक्तिनाथ तिवारी तथा उनकी धर्म पत्‍‌नी ने पूजा पाठ कराया। बताया जाता है कि पिछले वर्ष नियोजित शिक्षकों के हड़ताल के दौरान शिक्षकों ने संकल्प लिया था कि उनकी मांगे पूरी होने के बाद वह हड़ताली पीपल के पास एक चबूतरे का निर्माण करवाएंगे और अखंड अष्टयाम का भी आयोजन करेंगे। इसी संकल्प के तहत रविवार को अष्टयाम कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अष्टयाम कार्यक्रम के बगल में ही नियोजित शिक्षक महासंघ द्वारा चबूतरे का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन अष्टयाम की पूर्णाहुति के बाद होगा। इस अष्टयाम में नियोजित शिक्षक पूरे भक्ति और उत्साह के साथ लगे हुये है। कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल के अलावा आकर्षक सजावट भी किया गया है। शिक्षकों का कहना था कि सरकार द्वारा उनकी मांगे मानें जाने के बाद किये गये संकल्प के तहत यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युगल किशोर पाण्डेय, संजय कुमार, राजीव प्रधान, रंजीत कुमार शाही, मुन्ना प्रधान, सतेंद्र तिवारी, आलोक राय सहित तमाम शिक्षक उपस्थित थे।

Ads:






Ads Enquiry