प्रखंड में नियोजित शिक्षकों की बैठक प्रखंड संसाधन कें प्रांगण में अजय मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें चार माह से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होने से विभाग के प्रति गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव विश्वरंजन स्वरूप पाठक ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री मीडिया में बने रहने के लिए नई नई योजनाएं बना रहे है। लेकिन चार माह से शिक्षकों के बकाये वेतन के लिए उनके स्तर से कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। एक तरफ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की अपेक्षा शिक्षकों से की जा रही है। दूसरी तरफ उन्हें चार महीने से वेतन से वंचित रखा जा रहा है। बैठक में सर्व सम्मत से यह निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह में शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होता है तो सभी शिक्षक प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करेंगे। बैठक में दिनेश मिश्र, भूपेश कुमार, अशोक यादव, संतोष तिवारी, सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।