थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव में दबंगों ने हथियार के बल पर खेत में लगी फसल को जोत दिया। जिससे फसल बर्बाद हो गयी। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया। घटना का कारण खेत को लेकर दो पक्ष के बीच चल रहा विवाद बताया जाता है। बताया जाता है कि मधु सरेया गांव इसहाक मियां का कुछ लोगों से एक खेत को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर कोर्ट में भी मामला दायर किया गया है। बताया जाता है कि इसी खेत में इसहाक मियां ने फसल लगाई है। इसी बीच कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर उस खेत में पहुंच गए और हथियार के बल पर खेत को जोत कर फसल को बर्बाद कर दिया। इस घटना को लेकर इसहाक मियां ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया।