फुटपाथी दुकानदारों का होगा बायोमेट्रिक सर्वे

शहर में सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालों का बायोमेट्रिक सर्वे कराया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के तत्वाधान में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत होने वाले सर्वे के बारे में जानकारी देने के लिए शनिवार को नगर परिषद के सभागार में नप अध्यक्ष संजू देवी की अध्यक्षता में एनयूएलएम से जुड़े लोगों की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान मुख्य पार्षद संजू देवी तथा उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार चौधरी ने फुटपाथी दुकानदारों से सड़कों के किनारे दुकान लगाने के दौरान यातायात अवरुद्ध नहीं करने का आग्रह किया। बैठक में सड़क पर वाहन खड़ी किये जाने को लेकर भी चर्चा की गयी। इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों ने नगर परिषद से अपने लिए दुकानें बनवाने की मांग किया। बैठक में फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष ताहीर हुसैन, राकेश कुमार ंिसह, ब्रम्हा साह, विनय कुमार तिवारी, संजय कुमार, प्रमोद कुमार सहित काफी संख्या में फुटपाथी दुकानदार मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry