प्रखंड के माया छोटा इंटर कालेज में विद्यालय के संस्थापक पूर्व मुखिया स्वर्गीय माया राय की पुण्यतिथि मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मुखिया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर विजय बहादुर राय ने कहा कि माया बाबू ने गांव में प्राथमिक से लेकर हाई स्कूल विद्यालय खोल कर गरीब बच्चों में शिक्षा का अलख जगाया। उन्होंने 1962 में भारत और चीन युद्ध के दौरान सरकार को दो लाख 21 हजार रुपया की सहायता राशि दी थी। इन्हें बिहार सरकार द्वारा सबसे बड़े दानदाता के रूप में प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर वैद्यनाथ राय, अरविंद राय, मो. हबीब, विवेक राय, अशर्फी साह, बृजकिशोर राय, अनूप कुमार, रमनजी यादव, सोनू कुमार, अमोद राय, शैलेंद्र कुमार चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।