चिउटाहां में वित्तीय साक्षरता केंद्र खुला

प्रखंड के चिउटाहां में शनिवार को वित्तीय साक्षरता केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से कोआपरेटिव बैंक की सभी योजनाओं को लाभ ग्रामीण उठा सकते हैं। इस अवसर पर गणेश ंिसह, ओमप्रकाश सिंह, महादेव शरण सिंह, रामेश्वर राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry