थाना क्षेत्र के आशा खैरा गांव में शनिवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बना लिया है। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर चालक को मुक्त कराया। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि अशा खैरा गांव निवासी अजीज मियां का दस वर्षीय पुत्र एजाजुल हक उर्फ गोलू शनिवार की दोपहर अपने घर से किसी कार्य के लिए बाहर निकला था। इसी बीच उधर से गुजर रहे प्यारेपुर गांव निवासी सतेंद्र कुशवाहा के टै्रक्टर की चपेट में बालक आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक सतेंद्र कुशवाहा को बंधक बना लिया। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर चालक को मुक्त कराया। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।