थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बंगरा लछवार तथा थावे थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चला कर बिना कागजात के पाये जाने पर कई वाहन को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।