थाना क्षेत्र के सुकसेनवां गांव में ईद मीलादुनब्बी के जुलूस को रोकने को लेकर शुक्रवार की शाम नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में सुकसेनवां निवासी एमएम अंसारी ने आरोप लगाया है कि बीते गुरुवार को ईद उल मीलादुनब्बी के अवसर पर परसौनी गांव से सुकसेनवां के कुछ लोग जुलूस लेकर जा रहे थे। इसी बीच सुकसेनवां सामुदायिक भवन के पास लगभग दर्जन भर लोग लाठी डंडा लेकर खड़ा हो गए और जुलूस को उस रास्ते से गुजरने से रोकते हुए धर्म विरोधी नारे लगाने लगे। जिससे जुलूस को दूसरे रास्ते से ले जाया गया। इस मामले में हीरा पाण्डेय सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।