पर्यवेक्षिकाओं ने उठाई अपनी समस्याएं

शहर के डीएवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में शनिवार को महिला पर्यवेक्षिकाओं ने बैठक कर अपनी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। पर्यवेक्षिका संघ की जिलाध्यक्ष वर्षा कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पर्यवेक्षिका की सेवा को नियमित करने के लिए सरकार को आवेदन दिया गया था। लेकिन अभी तक इस संबंध में सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है। सरकार ने अन्य विभागों के मानदेय में बढ़ोत्तरी कर दिया है। लेकिन पर्यवेक्षिकाओं के मानदेय बढ़ाने के बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अपनी समस्याओं से समाज कल्याण मंत्री को अवगत कराया जाएगा। बैठक में जिला संयोजक सुनिता कुमारी सहित काफी संख्या में पर्यवेक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Ads:






Ads Enquiry