प्रखंड के उचकागांव सामुदायिक अस्पताल पहुंचकर केंद्रीय स्वास्थ्य टीम संचारी और गैर संचारी बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जांच की। इस दौरान केंद्रीय टीम के सदस्य डा. आरटी वैंकेटेल तथा डा. राजेश साहू ने चिकित्सकों से इस क्षेत्र में फैली बीमारियों की भी जानकारी ली। इस संबंध में जिले से आये डा. रंजीत कुमार ंिसह ने बताया कि यह जांच समेकित रोग सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। मौके पर स्वास्थ्य प्रभारी डा. रामलखन प्रसाद, डा. खाबर इमाम, अंकुर पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे।