खेतों में लटक रहे तार

भोरे में खेत के ऊपर से गुजर रहे लटकते तार अब किसानों की जान पर आफत बन गए हैं। हाथ से पकड़ लेने की ऊंचाई तक लटक चुके इन विद्युत तारों के कारण खेती का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। खेत में ट्रैक्टर चलाने से लेकर हार्वेस्टर ले जाना भी खतरे का काम बन गया है। ऐसी स्थित से किसान काफी समय से परेशान हैं। लटक रहे तार को ठीक कराने के लिए किसान विद्युत विभाग को कई बार आवेदन दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी लटक रहे तारों को ठीक कराने के प्रति विद्युत विभाग उदासीन बना हुआ है। किसान बताते हैं कि भोरे गांव तथा आसपास के इलाकों में खेतों के ऊपर से हाई वोल्टेज विद्युत तार ले जाया गया है। अब ये तार काफी लटक गए हैं। जिससे खेती कार्य करने में दौरान हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। किसान बताते हैं कि कई जगह तो ऐसी स्थिति बन गयी है कि लटक रहे तार हाथ से पकड़े जा सकते हैं। ऐसे में खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर चला या फसलों की कटाई के लिए खेत में हार्वेस्टर खेत में ले जाने पर तार से इनके सट जाने की आशंका हमेशा बनी रहती है। खेत में कुदाल चलाते समय भी ऊपर कुदाल के तारों में उलझ जाने का खतरा बना रहता है। किसान बताते हैं कि लटक रहे तार को ठीक करने के लिए कई बार विद्युत विभाग को आवेदन दिया गया। लेकिन तार को ठीक करने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी।

Ads:






Ads Enquiry